Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news पश्चिम चम्पारण में कोविड के सेकेंड डोज की जारी सर्टिफिकेट पर सवालिया निशान

 

जिला प्रशासन के “एक डोज अधूरा दो डोज पूरा” का नारा सवालों के घेरे में

 

 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव में लगी भारत सरकार के द्वारा निःशुल्क वैक्सीनेशन का कार्य करवाया जा रहा है और जिस तेजी से वैक्सिनेशन कार्य हुआ उसके लिए भारत के प्रधानमंत्री की देश ही नहीं वरन पूरे विश्व में तारीफ की गई। वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार ने भी जिला वार वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मेघा वैक्सीनेशन के लिए पश्चिम चम्पारण जिला को भी सम्मानित किया। यानि जो वैक्सीनेशन के आंकड़ों के द्वारा सम्मान व प्रशंसा सरकारें और जिला प्रशासन प्राप्त कर रही थी वो अब जिले में तारांकित प्रश्नों के साथ वैक्सीनेशन और उनके जारी आंकड़ों पर सवाल उठा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के सेकेंड वैक्सीनेशन को लेकर अब वैक्सीन से जुड़े हर अधिकारी व कर्मचारी सवालों के कटघरे में खड़े दिख रहे हैं।

 

 

Bihar news पश्चिम चम्पारण में कोविड के सेकेंड डोज की जारी सर्टिफिकेट पर सवालिया निशानमामला पश्चिम चम्पारण जिले के अंतर्गत किसी एक प्रखंड का नहीं बल्कि विभिन्न प्रखंडों का है। जहाँ जिला प्रशासन ने एक नारा दिया है कि एक डोज अधूरा और दो डोज पूरा। जिसको लेकर लगातार जिलास्तरीय समीक्षा बैठक जिला सभागार में होती रहती है। बेतिया, चनपटिया, लौरिया, नरकटियागंज और बगहा प्रखण्डों में दर्जनों ऐसे पुरूष व महिला हैं जिनको सेकेंड डोज दिया ही नहीं गया और उनके सर्टिफिकेट आॅनलाइन उनके मोबाइल पर भेज दिया जा रहा है। जिससे सेकेंड डोज मिला भी नहीं और लेने जाने के समय उन्हें जारी सर्टिफिकेट का हवाला देकर वापस कर दिया गया।

 

 

Bihar news पश्चिम चम्पारण में कोविड के सेकेंड डोज की जारी सर्टिफिकेट पर सवालिया निशानबेतिया के आदित्य बच्चन को संध्या के समय वैक्सीन लेने का फोन आता है और वो वैक्सीन लेने गए भी नहीं और रात्रि 9 बजे उन्हें सफल वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भेज दिया जाता है। वहीं शिवम कुमार ने भी सेकेंड वैक्सीनेशन नहीं कराया और उनके ऊपर भी सर्टिफिकेट भेज दिया गया। आदित्य ट्रेडर्स व मार्बल के कर्मचारी अंकित महतो के साथ भी ऐसा ही हुआ।

सबसे बड़ी हैरत अंगेज मामला तो चनपटिया प्रखंड के बेतिया डीह पंचायत के श्रीनगर गांव के ओझा टोला के जगदीश झा का है जो कि फर्स्ट डोज के दो माह पश्चात पारालाइसिस के शिकार हो कर बिस्तर पर पड़े हुए हैं और वो चल फिर भी नहीं सकते और उनको भी बिना वैक्सीनेशन दिए ही सेकेंड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। साथ ही उनकी बहु जयंती झा को भी बिना सेकेंड डोज के ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आॅनलाइन जारी कर दिया गया।

वहीं बगहा 01 प्रखण्ड के मो0 मुमताज की पत्नी रौशन तारा खातुन को भी बिना वैक्सीनेशन दिए ही सेकेंड डोज कम्प्लीट का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। लौरिया प्रखण्ड के शनिचरी मिश्रौली के नकूल कुमार की पत्नी के साथ भी ऐसा ही मामला है। इस तरह ऐसे दर्जनों मामलें जिले में आ रहे हैं कि बिना वैक्सीनेशन के ही सेकेन्ड डोज की सर्टिफिकेट जारी की जा रही है।

वहीं इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि 3 दिसम्बर 2 बजे तक वैक्सीनेशन की फर्स्ट डोज 19 लाख 59 हजार 380 वैक्सीनेशन हो चुकी है। वहीं इस समय तक 9 लाख 34 हजार 271 सेकेंड डोज वैक्सीनेशन हो चुकी है। हमारे काॅल सेंटर से लगातार एक एक लोगों को मोबाइल पर फोन कर वैक्सीनेशन के लिए कहा जा रहा है और दिलवाया जा रहा है। कुछ तकनीकी समस्या के कारण डाटा आपरेटर से चूक से इंकार नहीं किया जा सकता है ऐसे में जैसे ही मामले की जानकारी आती है हम स्पेशल टीम के द्वारा वैक्सीनेशन करवा देते हैं। यदि फिर भी किसी को परेशानी हो तो हमसे सम्पर्क कर सकता है हम तत्काल उसकी समस्या को दूर करेंगे। जिले में अब तक हुए 28 लाख 93 हजार 651 वैक्सीनेशन डोज को पूरा किया है जिसमें जनता और सभी जुड़े लोगों का सहयोग है। ऐसे में इतनी बड़ी वैक्सीनेशन में यदि कोई चूक होती है तो तत्काल सूचना मिलते ही हम उसे दूर करने का प्रयास करते हैं। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है सबको वैक्सीन दिया जाएगा। हमारी टीम अभी भी यहां कार्यालय में वैक्सीनेशन से सबंधी काॅल पर कार्यरत हैं। आपसे मिली जानकारी पर हम उन सभी के पास स्पेशल टीम भेजकर उन्हें वैक्सीनेशन देने का कार्य पूरा करवा रहे हैं।

मामला चाहे जो हो और चूक जहां से भी हुआ हो पर इस सेकेन्ड डोज के अनियमितता और बिना वैक्सीनेशन के जारी आॅनलाइन सर्टिफिकेट से जिला प्रशासन व सरकार द्वारा जारी वैक्सीनेशन के आॅनलाइन आंकड़ों पर विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है। और उस सवालिया विश्वसनीयता पर वैश्विक स्तर पर सम्मान व प्रशंसा पाना आखिर कहां तक उचित होता प्रतीत है? जिससे हर आम आदमी मानसिक परेशान है और सेकेन्ड डोज के लिए भटक रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स