Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंड के 32 गांवों में किया गया जनसंवाद

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को पारदर्शी तरीके से ससमय उपलब्ध हो इसके लिए यह जरूरी है कि योजनाओं की मौलिक जानकारी आमजन को रहे। इसके लिए गांव-गांव में पदाधिकारी जनसंवाद कर रहे हैं।

वैशाली जिला में 20 सितम्बर से यह कार्यक्रम चल रहा है। पदाधिकारी आमजन के बीच सहज रूप से उपस्थित होकर योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं,उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और लोगों से और बेहतर करने के लिए सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहे हैं।

Bihar News-Public dialogue conducted in 32 villages of all 16 blocks of Vaishali district.

अगला जनसंवाद 4 अक्टूबर को निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स