Bihar News बेतिया में 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव का करने वाले हैं शंखनाद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा होने वाली है । इसकी तैयारी भाजपा युद्ध स्तर पर कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद चंपारण संसदीय क्षेत्र के बेतिया से ही होने वाली है। रविवार 28 जनवरी को बिहार में बदली राजनीतिक परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम और महत्वपूर्ण हो गया है। चार फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में यह पहला कार्यक्रम है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम हो रहा है। जिसको लेकर चंपारणवासी बेहद उत्साहित हैं।
बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है। फरवरी में प्रधानमंत्री का बिहार दौरा पहले से तय था।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तैयारी में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई रैलियों के कार्यक्रम तय हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे। पार्टी की ओर से इन रैलियों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम होगा।