Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले – बिहार को बर्बाद करने वाले राजद के लोग आज 10 लाख नौकरी देने का झूठा सपना दिखा रहे हैं: प्रशांत किशोर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 साल पहले तेजस्वी यादव जैसे आदमी ने झूठा वादा किया कि 10 लाख नौकरी दे देंगे। जबकि हम सब को मालूम है कि ये लोग बिहार को बर्बाद करने वाले हैं, ये नौकरी नहीं देंगे। लेकिन उनके झूठे वादे की वजह से आज बिहार में 10 लाख नौकरी की बात हो रही है और आप भी पूछ रहे हैं कि नौकरी का वादा किया था नौकरी कब दोगे?Bihar News प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले - बिहार को बर्बाद करने वाले राजद के लोग आज 10 लाख नौकरी देने का झूठा सपना दिखा रहे हैं: प्रशांत किशोर

उन्होंने कहा कि अब तो राजद के लोग भी यह कह रहे हैं कि हम दस हजार लोगों को सर्टिफिकेट देंगे। अब नेता झूठ बोल रहा है ये सबको मालूम है, लेकिन बात मुद्दे की हो रही है ये जरूरी है। चुनाव में बात होनी चाहिए रोजगार की, फसल के दाम की यदि इन बातों की चर्चा नहीं होगी तो बिहार की स्थिति कैसे सुधरेगी? इसके लिए ही जन सुराज का अभियान चला रहें है की किसी को भी वोट दीजिए, लेकिन वोट देना है शिक्षा पर, रोजगार पर और फसल के सही दाम के नाम पर तभी बिहार की हालत सुधरेगी।Bihar News प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले - बिहार को बर्बाद करने वाले राजद के लोग आज 10 लाख नौकरी देने का झूठा सपना दिखा रहे हैं: प्रशांत किशोर

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स