Bihar news पूजा मिश्रा ने शुरू किया केमेस्ट्री के लिए देवेन्द्र क्लासेज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया कमलनाथ नगर के सुप्रिया सिनेमा के दक्षिण डाॅक्टर एस एम त्रिपाठी के सामने केमेस्ट्री के लिए देवेन्द्र क्लास ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन कल्याणी पांडेय ने पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर किया।
क्लासेज की निदेशक पूजा मिश्रा ने बताया कि अब तक बेतिया में केमेस्ट्री विषय कोचिंग में महिला लेक्चरर की सुविधा नहीं थी, परन्तु अब पहली बार देवेन्द्र क्लासेज में मेरे द्वारा महिला लेक्चरर के रूप में छात्र छात्राओं को केमेस्ट्री की क्लासेज दी जाएगी। वहीं पहले 50 छात्रों के रजिस्ट्रेशन कराने पर 20 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी से शुरू हो चुका है। जो भी छात्र छात्राएं रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो उन्हें अनुकूल वातावरण में उच्च श्रेणी की शिक्षा प्रदान की जाएगी। भविष्य में बायोलोजी, फिजिक्स और अन्य विषयों की भी क्लासों की व्यवस्था की जाएगी। छात्रों के क्लियर कांसेप्ट के लिए पांच स्टेप में उन्हें उनकी जानकारी को दी जाएगी। जिससे उनकी जानकारी अच्छी व अधिक होगी।
क्लासेज के उद्घाटन के समय राजदेव पांडेय, सुरेन्द्र पांडेय, उमा कुमारी, विजय प्रकाश पांडेय, अनिल शुक्ला, डाॅक्टर अजय पांडेय के साथ कई गणमान्य उपस्थित रहें ।