बिहार न्यूज : महुआ मे पुलिस टिम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत क्ई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली जिले के महुआ महुआ थाना क्षेत्र मे पुलिस पर जानलेवा हमला करने की घटना उजागर हूआ है।यहां एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया है,जिसमें थानाध्यक्ष एक,एएसआई और तीन चौकीदार गंभीर रूप से घायल है।वही अन्य पुलिसकर्मी को भी हल्की चोटे आई है।यहां तक कि हमलावर तलवार एवं लाठी डंडों से खदेड़ खदेड़ कर मारा है सभी पुलिस कर्मी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है।सूचना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर रवाना हो गये है।फिलहाल महुआ डीएसपी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने मे जुट गई है।बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह महुआ पुलिस को यह जानकारी मिली कि 307का फरार वारंटी यहां छुपा हूआ है।जिसके बाद थानाध्यक्ष कृष्णनंदन झा के साथ पुलिस की एक टीम वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए महुआ से रवाना हूई।
गिरफ्तार क्या कर पाएं पुलिस पर ही हमला कर दिया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष एएसआई और ती पुलिसकर्मियों को तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया।पांचो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है और उन्हें हाजीपुर रेफर करने की बात कही जा रही है।वही मामले की सूचना के बाद पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया है।
और अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना होने की बात सामने आई है।फिलहाल, महुआ डीएसपी पूनम केसरी ने कमान संभाल ली है।लेकिन अब पत्थर बाजी जारी है,जिसमें एक और पुलिसकर्मी घायल हो गया है।