Bihar News नदी किनारे जमीन खोदकर पुलिस ने बरामद किया युवती का शव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गंडक नदी के किनारे से दंडाधिकारी की उपस्थिति में रविवार की शाम गड्ढा खोदकर 30 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान सिसवा मंगलपुर निवासी मैरा खातून पति मीरा हुसैन के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मीरा हुसैन पति-पत्नी की आपसी विवाद में करीब तीन दिन पूर्व मैरा खातून की पीठ पीठकर हत्या कर दिया और गुप्त रूप से शव को ले जाकर नदी के किनारे जमीन खोदकर दफना दिया था। बताया जाता है मृतिका मैरा खातून की शादी सूरत में ही प्रेम प्रसंग में मीरा हुसैन के साथ के साथ हुई थी। उस समय मीरा हुसैन सूरत में ही रहकर मजदूरी किया करता था।
पुलिस ने शव का जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। हत्यारा पति मीरा हुसैन सपरिवार फरार बताया जाता है ।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।