Bihar News-पेठियां गाछी बना गंदगी का अंबार

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।बिदूपुर स्टेशन के पेठियां गाछी मे गंदगी ही गंदगी दिखाई देता है।जबकि उसी पेठिया गाछी के कंम्पस मे बरांटी ओपी थाना भी है और भगवान शंकरजी का मंदिर बीरजमान है।फिर भी यहा पर मछली,और बकरे भी काटे जाते है।लेकिन लोग इस पेठिया गाछी मे साफ सफाई पर कोई ध्यान नही देते है।जिधर देखे उधर ही सरा हूआ चीज दिखाई देगा।गंदगी से बीमारी फैलने का डर लोगो को सता रहा है।
इस कंम्पस के चारो तरफ घर ही घर बना हूआ है।अगर साफ सफाई होता तो इतना गंदगी नही दिखाई देता।जबकि सरकार की ओर से स्वछता के अंतर्गत कचरे को ले जाने का सरकार ने योजना बना रखा है।अगर कहा जाए तो पेठिया मालिक दोषी है।पेठियां मालिक का फर्ज है कि उस हाट को साफ सफाई करने का जिम्मेदारी उन्ही को है।जब पेठियां मे जो सामान बेचने आते है उनसे पैसे वसूले जातै है।तो साफ सुथरा कराने का अधिकार उन्ही को है।
वर्षों के मौसम मै ज्यादा कुचल से भर जाता है।आम जनता को सब्जी खरीदारी करने कठिनाई होती है।