Bihar News-महाशिवरात्रि के लेकर पहलेजाघाट थाना परिसर में हुआ शांति समिति की बैठक

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
सारण /सोनपुर ।
सोनपुर । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पहलेजाघाट थाना परिसर में थाना अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से शिवरात्रि पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने बताई की 8 मार्च को शिवरात्रि पर्व है ।ऐसे में भगवान शिव की बारात निकलेगी इसके लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया जाएगा साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
शिवरात्रि पर्व मैं किसी प्रकार के अप्रिय घटना ना हो इसके लेकर जुलूस निकालने वाले समिति सदस्यों को पूरी जिम्बेवारी रहेगी कि वह जुलूस के दौरान हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें।
उन्होंने कहि कि गांवों में किसी भी तरह की अवैध कारोबार या अपराधी प्रवर्ति के वैसे लोग जो पर्व में विध्न या समाज के लोगो को पड़तारित उतपन्न करने की मंशा रखने वाले या अन्य गतिविधी दिखें तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दे।महाशिवरात्रि पर्व मे गड़बड़ी करने वाले बख्शे नही जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी शिकायत हैं तों उनसे मिल कर अपनी शिकायत रख सकते हैं।
इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार,एसआई पुर्णिमा कुमारी, अजीत कुमार सहित अन्य थाना कमी साहित सरपंच मुकेश कुमार, रमाकांत महतो ,हीरालाल चौधरी मुखिया प्रतिनिधि अवधेश राय ,अनिल राय ,मोहम्मद शमीम ,सुरेश सिंह, हरेंद्र ,राहुल ,सतेंद्र, उदय ,पप्पू मोहन, जयप्रकाश ,देवानंद, धर्मेंद्र, बच्चा राय सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।