Breaking Newsबिहार

Bihar News-पीडीएस दूकानदार बिपिन कुमार सिह कार्ड धारको सही ढंग से राशन वितरण किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के सुरतपुर विद्या के डिलर बिपीन कुमार सिह कार्ड धारको के बिच सही पूर्वक अनाज वितरण किएं।महादलित महिला का कहना है कि बिपिन कुमार सिह पीडीएस डिलर हमलोगो को इमानदारी पूर्वक राशन दिया करते है।

Bihar News-पीडीएस दूकानदार बिपिन कुमार सिह कार्ड धारको सही ढंग से राशन वितरण कियाहमलोग दूर से आकर इनके यहाँ से राशन लिया करते है।कारण अन्य डिलर के अपेक्षा इनका राशन का वजन सही रहता है।और इनका व्यवहार राशन उपभोक्ताओं के प्रति अचछा रहता है।बिरना के सभी महादलित लोग इन्हीं से राशन लिया करते है।जब अनाज वितरण शुरू होता है तब हमलोगो को फोन कर बुला लेते है।और अनाज हमलोगो को दे देते है।हमलोग को ऐसा इमानदार डिलर नही मिलेगा।हमलोगो को सम्मान भी करते है।ऐसा ही इमानदार डिलर होना चाहिए।जो गरीब को उचित राशन दे।राशन का तौल सही रहता है।हमलोगो को यही चाहिए।Bihar News-पीडीएस दूकानदार बिपिन कुमार सिह कार्ड धारको सही ढंग से राशन वितरण किया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स