Breaking Newsबिहार
Bihar News-पीडीएस (जनवितरण) दुकानदार डीलर से राशन उपभोक्ता मे आक्रोश

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के बहुआरा गांव के डिलर किशनदेव पासवान और मनीष कुमार राय डिलर से राशन उपभोक्ताओं ने मीडिया कर्मी को बुलाकर अपनी नाराजगी के विषय मे इजहार किया।क्योंकि राशन उपभोक्ता डिलर पर आरोप लगाया है कि डिलर राशन कम दे रहा है।और गेहूं नही देता है।
उपभोक्ताओं का बड़ा सवाल उठता हे कि आखिर डिलर राशन कम क्यो दे रहा है।।सरकार तो हर महीना गेहूं और चावल दे रहा है ।गोपाल पासवान का कहना है कि बहुआरा गांव के सभी डिलर का रवैया खराब है।सभी राशन उपभोक्ताओं को चार से पांच किलो अनाज कम देता है।उपभोक्ता को कहता है कि जहा जाना है जाओ।