Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar news : समाजसेवी विश्वनाथ झूनझूनवाला की पौत्री पल्लवी झूनझूनवाला ने Common low admission Test (CLAT) मे 160 वां रैंक लाकर चम्पारण का नाम किया रोशन

संवाददाता : मोहन सिंह

बेतिया- मारवाड़ी सम्मेलन के चम्पारण प्रमंडलीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी विश्वनाथ झूनझूनवाला की पौत्री पल्लवी झूनझूनवाला ने Common Law admission Test (CLAT) मे पूरे देश मे 160 वां रैंक लाकर अपने चम्पारण का नाम रौशन किया है। मारवाड़ी सम्मेलन के सभी परिवार के लोगों ने पल्लवी के उज्जवल भविष्य की कामना किए। साथ ही उनके परिजनों को बधाई एव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज का नाम रौशन करने वाली बेटी को बहुत ही जल्द “शिक्षा गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा। इसके लिये अभी निर्णय लिया गया है। फिलहाल पल्लवी झूनझूनवाला अपने पिता सीए अजय झूनझूनवाला के साथ चेन्नई में है। वह बेतिया पं चम्पारण पहुंचने वाली है। ये सम्पूर्ण मारवाड़ी समाज के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। वही पं चम्पारण के समाजसेवी एवं मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ झूनझूनवाला ने अपने पौत्री पल्लवी झूनझूनवाला को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसी होनहार बेटी उपर वाले सबको दे।

 

Bihar news : समाजसेवी विश्वनाथ झूनझूनवाला की पौत्री पल्लवी झूनझूनवाला ने Common low admission Test (CLAT) मे 160 वां रैंक लाकर चम्पारण का नाम किया रोशनआज मै बहुत ही खूश हू की मेरी पौत्री ने हम सभी का मान सम्मान को बढ़ाया है। मै समाज को एक सन्देश देना चाहता हूँ। लाख गरीबी क्यू ना हो लेकिन अपने बच्चो को शिक्षा जरूर दे। लड़कीयो को मान सम्मान के साथ साथ उन्हें उच्च शिक्षा देना जरूरी है। ताकि किसी भी बेटी का अरमान अधूरा न रहे। सबको पढ़ने का अधिकार है। इसलिए शिक्षा बहुत ही अहम है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स