Breaking Newsअपराधबिहार

Bihar news :- सीजीएम के गाड़ी से ठोकर लगकर एक व्यक्ति की हुई मौत

संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार

मोतिहारी/जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छगरहा गांव के समीप कि है।जहां मोतिहारी रक्सौल नेशनल हाइवे से गुजर रहे सीजीएम की गाड़ी के सामने छगरहा वृता टोला निवासी नथु दास सामने आ गया तभी नेशनल हाइवे से जा रहे सीजीएम की वाहन से ठोकर लग गई।जिसमे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

Bihar news :- सीजीएम के गाड़ी से ठोकर लगकर एक व्यक्ति की हुई मौत

वही घटना कि जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण ने सड़क पर शव के साथ बिलख बिलख कर रोने लगे।और हाइवे को जाम कर कर दिया।इसी बीच मौके पर सुगौली पुलिस पहुंची और पहले सीजेएम को सुरक्षित अपने गाड़ी मे बिठा लिया।वही ग्रामीणों मे इतना आक्रोश था कि प्रशासन की पहल के बावजूद लोग सड़क जाम धही हटा रहे थे।फिर जिला के विभिन्न थानो को बुलाना पड़ा ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।क्ई घंटे जाम के बाद स्थानीय प्रशासन की पहल पर आक्रोशितों को समझा बुझा कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।

Bihar news :- सीजीएम के गाड़ी से ठोकर लगकर एक व्यक्ति की हुई मौत

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स