Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली सूअर मारने वाला क्रैकर फटने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

1 जनवरी 25 को गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मठ मझरिया के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति क्रैकर्स बम फटने से जख्मी हो गए थे। सूचना पर घटनास्थल का जांच FSL द्वारा कराते हुए गौनाहा थाना अध्यक्ष द्वारा स्वयं के बयान के आधार पर गौनाहा थाना कांड संख्या 04/2025 बिरूध दो अज्ञात के अंकित किया गया था।पुलिस अधीक्षक पश्चिमी चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार कांड के उद्भेदन में पुलिस निरीक्षक शिकारपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

Bihar News One accused arrested in the case of bursting of cracker used to kill wild boar under Gaunaha police station areaगठित टीम द्वारा मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से दोनों अज्ञात व्यक्ति का पहचान कन्हैया मुखिया ग्राम बगही थाना जोगापट्टी एवं कन्हैया महतो सकीम मिश्रौली थाना शनिचरी के रूप में हुआ।त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्हैया मुखिया को गिरफ्तार किया गया है।कन्हैया मुखिया अपना दोस स्वीकार करते हुए बताया है कि कन्हैया महतो के साथ मोटरसाइकिल से सूअर मारने वाला क्रैकर्स बम लेकर जा रहे थे मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण क्रैकर्स बम फट जाने से दोनों जख्मी हो गए थे।पुलिस के आने से पहले डर से मोटरसाइकिल लेकर भाग गए थे।Bihar News One accused arrested in the case of bursting of cracker used to kill wild boar under Gaunaha police station area

 

कन्हैया महतो की गिरफ़्तारी एवं मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है ।

गिरफ्तारी
1. कन्हैया मुखिया पिता निर्मल मुखिया ग्राम लाल टोला बगही थाना जोगा पट्टी जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स