Breaking Newsबिहार

Bihar News: माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर शर्म की जगह किशोरियों से खुलकर चर्चा करने की आवश्यकता है- मेरी आडलीन

संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर यूनिसेफ, बिहार, यूथ फोर चाइल्ड राइट्स, बिहार और स्वस्थ महिला स्वस्थ बिहार संस्था के द्वारा बेविनार का आयोजन किया गया। कोविड काल के दौरान माहवारी को लेकर उत्पन्न समस्याओं एवं अन्य बिंदुओं पर किशोरियों, युवतियों और महिलाओं के अनुभव पर चर्चा किया गया। साथ ही युवा- युवतियों और देश के अन्य जगहों से जुड़े लोगों के प्रश्नों का उत्तर वेबिनार में उपस्थित पैनलिस्ट विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
पैनलिस्ट, स्पीकर डॉ अर्चना सिन्हा, आई०जी० एम० एस० पटना की एसोसिएट प्रोफेसर गाइकोनॉलॉजिस्ट ने माहवारी विषय से सम्बन्धी जानकारियों को बारीकी से बताया साथ ही माहवारी से जुड़ी समस्याओं का समाधान, कोरोना पॉजटिव महिलाओं और माहवारी के दौरान वैक्सिनेशन, स्तनपान पर विशेष चर्चा की और आम लोगों युवाओं के प्रश्नों का समाधान बताई। वही डॉ सेतु सिन्हा, एसिस्टेंट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन, आई०जी० एम० एस०,पटना ने कोविड वैक्सिनेशन के बारे में विस्तार से बताया साथ ही यूथ और अन्य लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए समाज वैक्सीन से संबंधित में फैलाई गई भ्रांतियों को दूर करते हुए सभी लोगों को वैक्सीन लेने को प्रेरित किया गया।
वही बेविनार की पैनलिस्ट, स्पीकर राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका -सह- माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की स्टेट मास्टर ट्रेनर सुश्री मेरी आडलीन ने विद्यालयों में पढ़ने वाली किशोरियां से जुड़ी माहवारी संबंधित जिज्ञासा, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और किशोरियों और माहवारी से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। सुश्री आडलीन ने कहा कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं और किशोरियों, महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ मासिक धर्म का अनुपालन करने के लिए सही उत्पादों, जानकारी, सूचना और सुविधाओं का उपयोग करने के लिए अवगत कराना। भले ही लड़कियां आज अंतरिक्ष तक पहुँच गई, दुनिया के हरेक कार्य को खुद खूबसूरती से अंजाम देती है, और सफलता की परचम लहराती है। लेकिन समाज में आज भी माहवारी को लेकर कई प्रकार की रुढ़िवादि सोच, शर्म और भ्रांतियां है। ऐसे में बालिकाओं के साथ माहवारी विषय पर शर्म नहीं बल्कि खुलकर चर्चा करने की जरूरत है। सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय एवं अन्य बालिका संस्थाओं में किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की न सिर्फ जानकारी देने की जरूरत है बल्कि माहवारी को शर्म, लज्जा की वस्तु न समझ कर उस विषय पर खुलकर चर्चा करने और अन्य को भी इस विषय की बेहतरीन जानकारी देने के प्रेरित करनी होगी।
यूनिसेफ बिहार के वाश ऑफिसर सुधाकर रेडी और यूनिसेफ बिहार की कम्युनिकेशन स्पेसिलिस्ट निपुर्ण गुप्ता ने यूनिसेफ द्वारा अयोजित बेविनार, प्रशिक्षण, बालिकाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी विषयों और यूनिसेफ के द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की ओर किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। मॉडरेटर प्रियावाशा भारती ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित वेबिनार को होस्ट किया साथ ही बिहार यूथ फ़ॉर चाइल्ड राइट्स की सदस्य सुदीक्षा तिवारी, अभिनंदन गोपाल प्रगति सिंह और गार्गी सिंह ने महती भूमिका निभाई।.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स