Breaking Newsबिहार
Bihar News: निर्जला एकादशी के मौके पर गरिमा सिकारिया ने सपरिवार गऊ दान किया

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया। नगर परिषद की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया सिकारिया के द्वारा निर्जला एकादशी के मौके पर नगर के पिंजरा पोल गौशाला के लिये एक सुंदर गाय का सपरिवार दान किया। इस मौके पर उन्होंने बताया निर्जला एकादशी के दिन गोदान का बड़ा अनूठा महत्व है। उन्होंने कहा कि महाभारत के रचयिता महर्षि व्यास के अनुसार नई निर्जला व्रत का आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष ग्यारहवीं तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन व्रत व उपवास के साथ दान करने का विधान भी है। इस व्रत को करने से व्यक्ति को दीर्घायु तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। निर्जला एकादशी को करने की 24 एकादशियों के व्रत के समान फल मिलता है।. फोटो