Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : दीपावली एवं छठ के अवसर पर आपसी भाईचारा बनाए रखें गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

दीपावली का अर्थ “दीपों की अवली” यानि पंक्ति होता है। इस विविध प्रकार के दीपों की पंक्तियों से सुसज्ज‍ित होने के कारण ही इसे प्रकाश पर्व या दीपोत्सव भी कहते हैं। उक्त बातें बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी शिकारिया ने कहीं । आगे उन्होंने कहा कि दीप जलाने की प्रथा के पीछे की सनातनी परंपरा है की प्रभु श्री रामचंद्रजी चौदह वर्ष का वनवास काटकर तथा असुरी वृत्तियों के प्रतीक रावणादि का संहार करके अयोध्या लौटे थे।Bihar News: On the occasion of Diwali and Chhath
 maintain mutual brotherhood and dignity

कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला इस महापर्व पर कष्टकारी अंधेरी रात को लोग असंख्य दीपों की रौशनी से प्रकाशमय कर देते हैं। इस महापर्व पर मैंने भी संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में विकास का प्रकाश चहुओर फैलने और आपस में प्रेमभाव तथा सौहार्द बढ़ने की प्रार्थना की है। मैंने मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश और मां सरस्वती की पूजा कर के अपने घर परिवार के साथ निगम के सब भाई बहनों के अंदर सौहार्द मांगा है।Bihar News: On the occasion of Diwali and Chhath
 maintain mutual brotherhood and dignity

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स