Breaking Newsबिहार

Bihar News–11 जुलाई को हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पर भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा का प्रदर्शन होगा

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।राष्ट्रीय स्तर पर वास आवास नीति बनाने, सभी गरीबों को आवास के लिए 5 डिसमिल जमीन देकर उसमें पक्का मकान बनवा कर देने, मनरेगा को कृषि से जोड़कर किसानों के खेत में साल में 200 दिन,काम और मनरेगा मजदूरों को₹600 मजदूरी देने की मांग के समर्थन में पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर 11 जुलाई को हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा,,

Bihar News--11 जुलाई को हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पर भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा का प्रदर्शन होगा

हाजीपुर सदर प्रखंड के साहदुल्लाहपुर पंचायत मैं आयोजित ग्राम सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता और किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान ने कहा कि कारपोरेट घरानों के लिए किसानों का जमीन हड़पने वाली मोदी की सरकार आवास विहीन लोगों को जमीन देकर आवास निर्माण करनेकी कोई राष्ट्रीय नीति नहीं बना रही है, 2022 तक देश में शत प्रतिशत लोगों को पक्का मकान देने का वादा करने वाली इस सरकार ने अब आवास देने से इंकार कर दिया है,

Bihar News--11 जुलाई को हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पर भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा का प्रदर्शन होगा

मनरेगा जिसमें ग्रामीण गरीबों को रोजगार की गारंटी होती, 9000 करोड़ के बजट में कटौती करके 60 हजार करोड़ कर दिया गया है, तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती की गई है, जबकि पूंजीपतियों के टैक्स में कमी और उनके कर्ज को लाइट ऑफ किया गया, गरीब विरोधी इस सरकार को उखाड़ फेंकने तक संघर्ष जारी रहेगा,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स