Bihar News अपने जन्मदिन पर नगर निगम महापौर ने दुर्गा मंदिर पूजा पाठ के बाद गरीब गुरुबों में बांटा उपहार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने आज के अपने जन्मदिन पर दुर्गबाग मंदिर विधिवत पूजा अर्चना के बाद दर्जनों गरीब गुरुबों में उपहार बांटा।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि आज 16 फरवरी को अपने शुभ जन्मदिन पर मैं मां जगदम्बा दुर्गा और परम पिता परमेश्वर के प्रति हार्दिक आभार निवेदित करती हूं। क्योंकि, ईश्वर से प्राप्त इस कृपापूर्ण और सफल जीवन के आधार पर ही मुझे अपने सम्पूर्ण नगर निगम और अन्य क्षेत्र के भी आम और खास श्रेणी के जन जन की सेवा का सौभाग्य मिला है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि अपने अब तक के जीवन में लोक सेवा के माध्यम से बड़ी ख्याति मिलने को मैं अपना सबसे बड़ा सौभाग्य मानती हूं। इस कार्य में मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति मिलती रही है। आज के दिन मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि मुझे ईश्वर सपरिवार स्वस्थ रखें। ताकि मैं जन जन की सेवा के माध्यम से खुद के सम्पूर्ण जीवन को और धन्य बना सकूं।
श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि आज के दिन मैं अपने सभी शुभेच्छुजन के साथ अभिभावकगण का भी आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना करना चाहूंगी। ताकि मेरा यह जीवन आप सबकी सेवा कर के धन्य हो सके।