Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar news : 20 अगस्त को पुलिस ने मनाया सद्भावना दिवस

संवाददाता मोहन सिंह 

बेतिया पुलिस द्वारा 20 अगस्त को बनाया गया सद्भावना दिवस जिसके तहत सभी थाना ओपी पुलिस अंचल अनुमंडल पुलिस केंद्र एवं अन्य प्रतिष्ठानों मैं तैनात सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा जाति संप्रदाय क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी नागरिकों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेदोँ को बातचीत एवं संवैधानिक माध्यमों से समझाने का प्रतिज्ञा लिया गया बताते चलें कि यह विज्ञप्ति मेरे नजरों के सामने आए तो कुछ देर के लिए मैं सोचने पर मजबूर हो गया कि कौन सी सद्भावना और कैसी सद्भाव तथा कुछ देर के लिए मैं विचलित हो गया सोचने लगा कि आज के दिनों में पुलिस और सद्भावना का तालमेल दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है फिर भी मैं अपने आप को संभालते हुए इस समाचार को बनाया।

 

Bihar news :  20 अगस्त को पुलिस ने मनाया सद्भावना दिवसक्योंकि इस जिले में तो सद्भावना और तालमेल कही देखने को नहीं मिलता है।हां पुलिस का माफ़िया के साथ तालमेल जरूर बन गया।एक भी ऐसा थाना नहीं है ।

 

Bihar news :  20 अगस्त को पुलिस ने मनाया सद्भावना दिवस जहां बगैर पैसा दिए लोगो का काम हो जाए।यह तो प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा सनहा दर्ज करवाने के लिए भी नज़राना देना पड़ता है तब जाकर कही पुलिस पदाधिकारियों की नींद खुलती है।कुछ तो ऐसे थानाध्यक्ष भी है जो सुबह में बगैर पैसा देखे बिस्तर नहीं छोड़ते है।ऐसे में बेतिया पुलिस जिले में सद्भावना और तालमेल की बात करना बेमानी है। अगर मेरे विचारों से किसी को ठेस लगी हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स