Bihar news अब 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज:गरिमा
संवाददाताय मोहन सिंह बेतिया
नगर के लालबाजार स्थित बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गयी। शिविर की शुरूआत नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने की।
इस मौके पर उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि कोरोना की चौथी लहर की संभावित आशंका को लेकर सरकार ने 18 वर्ष या अधिक उम्र के लोगों को एहतियातन तीसरी (बूस्टर) डोज लगवाने की अपील खुद हमारे मुख्यमंत्री ने आज ही पटना में की है।सम्पन्न कैबिनेट की विशेष बैठक में बिहार सरकार ने कोविड टीकाकरण से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने वालों को किसी भी डोज के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। ऐसे कैम्पों से लेकर सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन की पहली दो डोज पहले से ही मुफ्त में दी जा रही है। अब टीके की तीसरी डोज यानी प्रिकॉशन डोज के लिए भी बिहारभर में कही भी लोगों को कोई पैसा नहीं देना होगा। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मुफ्त सतर्कता डोज के दायरे में 18-59 आयु वर्ग के सभी लोग आएंगे। निवर्तमान सभापति ने बताया कि अब तक केवल 60 वर्ष से उससे अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त सतर्कता डोज दी जा रही थी।
मौके पर सुमन देवी सिकारिया, मोना पोद्दार, पूनम झुनझुनवाला, इंदल कुमार आदि उपस्थित रहे।