Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : ‘सबके लिए आवास’ योजना के लिए 17 से 20 अक्तूबर तक नगर निगम के नव अधिग्रहित वार्डवार कैंप:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र के योग्य लाभुकों को भी सबके लिए पक्का आवास योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा। ‘सबके लिए आवास’ योजना के लिए आवेदन प्राप्त करने का कैंप 17 से 20 अक्तूबर तक आयोजित होना सुनिश्चित किया जा रहा है। नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति से पारित सर्व सम्मत प्रस्ताव के आलोक में नगर आयुक्त शंभू कुमार ने सात सात सदस्यीय दो कार्यबल का गठन कर दिया है।

Bihar News: Newly acquired ward wise camp of Municipal Corporation from 17th to 20th October for 'Housing for All' scheme: Garima महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि यह कार्यबल वार्डवार आयोजित कैंप में बासभूमि के मालिकाना हक़ संबंधी साक्ष्य यथा भू स्वामित्व प्रमाणपत्र के साथ प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद स्थल निरीक्षण कर के अपना प्रतिवेदन सौंपेंगे। इसके बाद विहित प्रक्रिया के तहत आवेदन को अंतिम स्वीकृति देने की कार्रवाई की जायेगी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि पूर्ववर्ती बेतिया प्रखंड के सभी पंचायतों के साथ नौतन अंचल के सन सरैया पंचायत को भी नगर निगम में शामिल कर लिए जाने के बाद बीते करीब दो साल से वहां के बीपीएल परिवारों आवास योजना का लाभ देना रूक गया था। महापौर ने बताया कि निगम के 27, 28 और 29 के लिए ताराबाग प्राथमिक विद्यालय परिसर, बानुछापर में और वार्ड 30, 31 और 40 के लिए नगर के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के खेल मैदान में 17 अक्तूबर को कैंप आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार वर्ग 32, 33 और 34 के लिए गोनौली स्थित पंचायत भवन में और वार्ड 35, 36 और 37 के लिए बरवत परसाईन के घरदान पोखरा स्थित पंचायत भवन पर 18 अक्तूबर को शिविर आयोजित किए जाएंगे। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड 38 और 39 के लिए बरवत सेना पंचायत भवन में और वार्ड 40 तथा 42 के लिए सन सरैया पंचायत भवन में 19 अक्तूबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Bihar News: Newly acquired ward wise camp of Municipal Corporation from 17th to 20th October for 'Housing for All' scheme: Garimaइसी प्रकार वार्ड 43 तथा 44 के लिए पिपरा पंचायत भवन परिसर में तथा वार्ड 45 तथा 46 के लिए शेखौना मठ के पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर सबके लिए आवास योजना के लिए छत विहीन बीपीएल परिवारों से आवेदन लिए जायेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स