Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News 22 किलो गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गुप्तसूचना के आधार पर भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना भंगहा पुलिस ने छापामारी कर एक नेपाली तस्कर को 22 किलो गांजा के साथ धर दबोचा है
जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि भगवा पुलिस गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली की चपरिया टोला से पंचरुखी जाने वाली रास्ते में बरदहा पुल के पास मादक पदार्थों की तस्करी की जाने वाली है सूचना के आलोक में गस्ती दल द्वारा छापामारी कर एक नेपाली तस्कर को 22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार तस्कर नेपाल के परसा जिला के थाना विजय बस्ती निवासी डम्बर श्रेष्ठ 55 वर्ष पिता चंद्र बहादुर श्रेष्ठ बताया गया है छापामारी दल का नेतृत्व भंगहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार कर रहे थे