संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापार्क/वैशाली
प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार निवासी नीलम दीदी को मंगलवार को पटना में आयोजित राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना द्वारा केले रेशे के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में बिहार सरकार के कृषि कृषि मंत्री रामकृपाल यादव द्वारा उनके स्टाल का निरीक्षण किया गया एवं उनके बनाई गई केले रेशे से हस्तशिल्प कला को देखकर सराहना किया .वही नीलम दीदी द्वारा मौके पर उन्हें केले रेशे से बनाई गई भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की गई . ज्ञात हो की वैशाली जिले में केले रशे से विभिन्न उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण राजापाकर बाजार निवासी नीलम दीदी ने कृषी विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली से प्रशिक्षण प्राप्त कर किया था. अब वे कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दिए गए केले रेशे मशीन से स्वयं केले का रेशा निकालकर विभिन्न उत्पाद बनाती है. एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित विभिन्न किसान मेलों में जाकर अपनी उत्पादन को बेचकर स्वरोजगार करती है. उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली द्वारा पटना में समय-समय पर आयोजित विभिन्न मेलों में जाकर अपने उत्पाद को बेचकर रोजगार कर रही है

पूषा कृषि विश्वविद्यालय, पटना कृषि अनुसंधान परिषद पटना, बामेती पटना, अटारी पटना में आयोजित कृषि सम्मेलन में उन्हें केला रेशा से विभिन्न उत्पाद बनाने के लिए सम्मानित किया जा चुका है