Breaking Newsबिहार

Bihar News-नयागांव थानाध्यक्ष, हरिहरनाथ ओपी प्रभारी का हुआ स्थानांतरण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।
सरण एसपी ने बड़े पैमाने पर थानाध्यक्ष व पदाधिकारी का किया स्थानांतरण

सोनपुर । बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही बड़े पैमाने पर अधिकारियों तथा पदाधिकारी का तबादला लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है। कई थानों के थाना अध्यक्ष बदले गए हैं। लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर इतने बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है।Bihar News-Nayagaon Police Station Head, Hariharnath OP in-charge transferred

एसपी ने बुधवार को कुल 41 पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला किया है। पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस को तबादला किया गया है जिसमे सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के मोहम्मद तनवीर आलम को दरियापुर थानाध्यक्ष,इंद्रजीत कुमार को सोनपुर अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक, उज्जवल कुमार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय सोनपुर का पर्वयेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है।Bihar News-Nayagaon Police Station Head, Hariharnath OP in-charge transferred

नयागांव थानाध्यक्ष मोहमद जफरुद्दीन का तबादला प्रभारी अभियोजन कोषांक 03 जबकि कृष्ण कुमार शर्मा जिला आसुचना इकाई को नयागांव थाना में थानाध्यक्ष , हरिहरनाथ ओपी प्रभारी अमित कुमार राम को मांझी थानाध्यक्ष के पद पर स्थानांतरण किया गया है। नगरा ओपी अपर अध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया को हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष के पद पर स्थांतरण किया गया है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स