Breaking Newsबिहार

Bihar News नौतन पुलिस में शराब तस्कर को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गुप्त सूचना मिली कि दियारावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्कर मध्य रात्रि में शराब की तस्करी को सफल बनाने में आग्नेयास्त्र का प्रयोग कर रहे है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, प० चम्पारण
बेतिया अमरकेश डी द्वारा नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया ।

Bihar News Nautan police arrested liquor smuggler with country made pistolगठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर विनोद चौधरी उम्र 45 वर्ष, पे० – स्व० दरोगा चौधरी, सा० – बेरा परसौनी, थाना- नौतन, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया को रंगे हाथ एक अवैध आग्नेयास्त्र एवं दो जिन्दा कारतुस तथा 8. 64 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नौतन थाना कांड सं0- 397 / 23, दिनांक – 18.09.2023 धारा- 25 ( 1 – बी) ए / 26 आर्म्स ऐक्ट एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया ।

Bihar News Nautan police arrested liquor smuggler with country made pistol
छापामारी दल में पु०अ०नि० सत्येन्द्र नारायण सिंह, नौतन थाना, परि०पु०अ०नि० उमलेश कुमार, नौतन थाना, बेतिया ,परि० पु०अ०नि० कुमार विवेकानन्द नौतन थाना, बेतिया थाना रिजर्व गार्ड, नौतन थाना बेतिया आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स