Bihar News नरकटियागंज के प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड का हुआ खुलासा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नरकटियागंज नगर परिषद के सभापति प्रत्याशी एवं प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या का हुआ खुलासा । पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल नरकटियागंज नगर परिषद के सभापति प्रत्याशी एवं प्रॉपर्टी डीलर राधेश्याम तिवारी एवं जिमी उर्फ जितेंद्र सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो देसी कट्टा भी बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि हत्या का कारण प्रॉपर्टी डीलर के आपसी प्रतिद्वंद्विता एवं नप की राजनीति है गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कुछ और अपराधियों के नाम भी बताएं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को शाम करीब 8:00 बजे मैं घटिया गंज के भगवती सिनेमा चौक स्थित होटल विजय के पास पूर्व से घात लगाए नकाबपोश अपराधियों अपराधियों ने उस समय प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जब यह किसी बारात पार्टी से लौटकर अपने घर जा रहे थे इस घटना में वे बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें जीएमसीएच अस्पताल बेतिया लाया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई घटना के बाद नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार कें नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर इस हत्याकांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का अनुसंधान करते हुए इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को धर दबोचा गया गिरफ्तार अपराधियों में शिकारपुर थाना के हरदिया निवासी विवेक शुक्ला 26 वर्ष पिता अरुण शुक्ला विशाल सिंह 27 वर्ष पिता राजन सिंह मोहम्मद रूमू 25 वर्ष पिता मोहम्मद हारून कंगाली थाना के कठिया मठिया हाल मुकाम प्रकाश नगर नरकटियागंज निवासी चंदन कुमार 20 वर्ष पिता राजेंद्र साह एवं जिमी उर्फ जितेंद्र तथा नरकटियागंज नगर परिषद के निवर्तमान सभापति राधेश्याम तिवारी 53 वर्ष पिता स्वर्गीय हकीकत तिवारी शामिल है पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टा दो जिन्दा गोली व तीन मोबाइल बरामद किया है।
गठित टीम में शिकारपुर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव प्रभारी प्रचारी परवर अजय कुमार तकनीकी सेल के प्रभारी राजीव कुमार रजक मनीष कुमार शर्मा धनंजय कुमार लौरिया थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार मैनाटांड़ थाना अध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा साथी थाना अध्यक्ष उदय कुमार एवं सहोदरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार आदि शामिल थे