Breaking Newsबिहार

Bihar News: नैनहा की क्रिकेट टीम ने राजापाकर को 6 रनो से पराजित कर टूर्नामेंट के कप पर कब्जा जमाया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-राजकीय मध्य विद्दालय राजापाकर पश्चिमी के खेल मैदान मे स्वर्गीय विंदा गोसाईं क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच नैनहा मिलकी क्रिकेट टीम एवं राजापाकर टीम के बीच खेला गया।टाँस जीतकर मिल्की की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।जबाब मे बल्लेबाज करने उतरी राजापाकर की टीम ने 16ओवर मे सभी विकेट होते हूए142रन बनाए।जबाब मे खेलने उतरी नैनहा मिल्की कि टीम ने बल्लेबाजी करते हूए सभी विकेट होते हूए142रन बनाया।इस प्रकार मैच टाई हो गया।फिर एंपायर द्बारा दोनो टीमो को सुपर ओवर कराकर एक एक ओवर खेलने के लिए दिया गया।जिसमे पहले खेलते हूए मिल्की की टीम ने एक ओवर मे16 रन बनाए।जबाब मे खेलने उतरी राजापाकर की टीम ने एक ओवर मे मात्र10रन ही बना सकी।विजेता टीम के कप्तान गोलु कुमार को मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष प्रभु साह,तपससी प्रसाद सिह,रंजीत राय,रघुवंश प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, अमोद राय,द्बारा कप प्रदान किया गया।वही उपविजेता टीम के कप्तान मोहम्मद इफ्तेखार, पप्पू को समाजसेवी अनिल यादव,अनूज सिह द्बारा कप प्रदान किया गया।मैन आँफ द सीरीज का पुरस्कार मिल्की टीम के खिलाड़ी मोहन कुमार को चिकित्सा पदाधिकारी डाँ गौरी शंकर कुमार द्बारा दिया गया।उन्होंने मोके पर कहा कि खेल मे हार जीत होती है।किसी को निराश होने की जरूरत नही है।विजेता टीम के खिलाड़ियों मे कैप्टन गोलु कुमार, अतुल तिवारी, मिथुन कुमार, धमेन्द्र कुमार, शशांक, प्रिंस,राहुल आदि शामिल है।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स