Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : तालीम और रोजगार में आगे बढ़े मुसलमान : मौलाना गुलाम रसूल बलयावी

संवाददाता मोहन सिंह

पo चम्पारण  बेतिया टाउन हॉल में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय एदार-ए- शरिया पटना के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलयावी के नेतृत्व में दारुलकजा एदार-ए- शरिया बेतिया के देख रेख में शहर के टाउन हॉल में इतिहासिक एदार-ए- शरिया जागरूकता अभियान व समाज सुधारक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, कोलकाता के विद्वान उलेमा, शायर और एस्कालरो ने भाग लिया अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलयावी नें कहा की आज मुस्लिम समुदाय में तालीम, आर्थिक व समाजिक तौर पर बहुत ही पिछड़े हुए हैं। इस समुदाय में शिक्षा की प्रतिशत 4℅ से भी कम है। वलीयाबी ने कहा कि जब तक तालीम में वृद्धि नही होगी सफलता के शिखर को फतह नही किया जा सकता है, इसलिए जरुरी है कि तालीम और रोजगार को बढ़ाने में मुस्लिम समुदाय हर संभव प्रयास करे वरना आपका वजूद खत्म हो जाएगा! वलियावी नें आम सभा अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति मुस्लिम समुदाय को कमजोर समझकर परेशान नही करें! कोलकाता से तशरीफ लाए बड़े विद्वान मौलाना सैफुल्लाह अलीमी ने कहा की आज हमारा समाज शादियों में दहेज(जहेज) के डिमांड से परेशान है, और मजबूरन बेटियों की शादी के लिए बाप अपना जमीन बेचने पर मजबूर हो जाता हैं, ऐसी बुराईओ को हमारे समाज के बीच से निकाल फेंकने की जरूरत है। मौलाना अमीरुद्दीन काजी पश्चिम चम्पारण ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा की नौजवानों की साथ मिलती है तो हम जरूर दहेज वाली अभिशाप से अपने समाज को मुक्त करा लेंगें, क्योंकि नौजवान ही इंकलाब लाते हैं ।अल्हाज दिलकश राचवी, मुफ्ती गुलाम हुसैन शफाकी, झारखंड के नाजिमें आला कुतुबुद्दीन रिजवी, मुफ्ती अहसन रजा, मौलाना खालिद रजा, अल्हाज मौलाना अमीरुद्दीन मिस्बाही आदि ने सभा को सम्बोधित किया ।सभा के अंत में दस निकाती प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें हजारो लोगो ने हाथ उठाकर समर्थन किया! सांसद वलियावी के तकरीर से प्रभावित होकर 35 नौजवान और अभिभावकों नें दहेज के मांग किये बिना सुन्नत के अनुसार शादी करने का अहद (वचन) लिए।

Bihar News तालीम और रोजगार में आगे बढ़े मुसलमान : मौलाना गुलाम रसूल बलयावीकांफ्रेंस को सफल बनाने मे अल्हाज मौलाना अमीरुद्दीन, मौलाना सैयद साबिर जमाल, जहांगीर अशरफी, शहजाद आलम रसीदी, एकरामूल होदा, मौलाना शमशाद, जाहिद हुसैन, मौलाना रजा बरकाती, रज्जी नैयर एवं समस्त जिला वासीयों नें इस अधिवेशन को सफल बनाने में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स