Bihar News 150 और 200 वॉट वाले हाई मास्क लाइक की दूधिया रोशनी से जगमग होगा नगर निगम क्षेत्र:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि अब 150 और 200 वॉट वाले हाई मास्क लाइटों की दूधिया रोशनी से पूरा नगर निगम क्षेत्र जगमग होगा। 150 वॉट वाले 600 पीस और 200 वॉट की उच्च शक्ति वाले 250 पीस लाइटों की खरीद के लिए अलग अलग दो निविदा नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के स्तर से जारी कर दी गई है।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि क्रमशः 150 वॉट वाली 600 पीस वाली निविदा संख्या – 16/2025-26 पर 45.90 लाख और 200 वॉट के 250 लाइटों की खरीद वाली 17/2025-26 पर 26.73 से अधिक अर्थात
कुल 72.63 लाख खर्च किए जाने की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड ने दी है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि दोनों निविदाओं के लिए 9 अगस्त तक ऑनलाइन और 11 तक ऑफलाइन दावेदारी की तिथि निर्धारित इसकी विधिवत जांच के बाद खरीदारी की स्वीकृति सशक्त समिति द्वारा प्रदान करने के बाद खरीदारी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
महापौर ने बताया कि खरीद की अंतिम स्वीकृति के बाद यथा संभव आगामी दीपावली और छठ महापर्व तक में या उससे पहले लाइट लगाने वाली इन योजनाओं को पूरा करने को लेकर पहल करने का निर्देश उनके स्तर से जारी किए गए हैं।