संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
नवादा-नवादा मे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मुहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है।गोदापुर सहित अन्य मुस्लिम मुहल्लों मे इस्लाम धर्मावलंबियों ने आज सुबह इमामबाड़ा के पास पहुंच नियाज फातिया करा अमन चैन की दुआं मांगी।मोहम्मद जमालुद्दीन ने बताया कि मुहर्रम महीने की10वी तारीख को कर्बला की जंग मे पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हूई थी।
हजरत इमाम हुसैन की शहादत हूई थी।उन्हीं के याद मे मुहर्रम मनाया जाता है।मोहर्रम की दसवीं तारीख को मातम मनाते है।यह मातम हजरत इमाम हुसैन की शहादत के गम मे मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हूए मुहर्रम हमलोग मना रहे है।कोरोना के कारण जिला प्रशासन द्बारा जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।जिसका हम लोग अक्षरसः पालन कर रहेहै।