संवाददाता राजेन्द्र कुमार
पूर्वी चंपारण/जिले के झरौखर थाना क्षेत्र के अठमोहन गांव मे मेराज अंसारी के घर मे छापेमारी कर पुलिस ने करीब 30 लाख रूपये मुल्य कि 114 पीस मोबाइल सेट बरामद कर लिया है।मोके पर तीन कुख्यात शटर तोड़ चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। पिछले 15 जनवरी को उड़ीसा के बालंगीर जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय के टाउन थाना क्षेत्र स्थित पाँपलर मोबाइल शोरूम का शटर तोड़ कर मोबाइल की चोरी कर ली गई थी।

शटरतोड़ चोरो ने करीब 3 बजे सुवह शोरूम मे घुसकर करीब 50 लाख रूपये मुल्य के 178 पीस ओप्पो व रीयलमी कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल चोरी कर ली थीं।सी सी टीवी फुटेज के आधार पर तहकीकात करती उड़ीसा पुलिस घोड़ासहन पहुंची।
घोड़ा सहन पुलिस के सहयोग से अठमोहान गांव के मेराज अंसारी के घर मे छापेमारी की।मेराज के घर मे छुपा कर रखे गये 114 पीस मोबाइल सेट को जप्त कर लिया। मौक़े पर मेराज अंसारी और उसके भाई कौसर अंसारी व कन्हैया नामके शटरकटवा को गिरफ्तार कर लिया।
कन्हैया कुमार रोहतास जिले के डेयरी ओन सोन जिले के रूद्रपुरवा ग्राम के बाबू लाल प्रसाद का बताया गया है।सभी गिरफ्तार शटरकटवा को पुलिस आवश्यक कारवाई के बाद अपने साथ उड़ीसा लेकर चली गयी।