संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
नवादा-नवादा विधायक विभा देवी ने आज नवादा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड समेत जीविका दीदी द्बारा संचालित रसोई का भी औचक निरीक्षण किया।इस दौरान जीविका रसोई मे क्ई तरह की अनियमितता पाई गई।जिसे सुधार करने का निर्देश दिया गया।विधायक ने रसोई घर का निरीक्षण करते समय दाल एवं सब्जी की गुणवत्ता मे भारी कमी पाई।खासकर वहां सड़ा हूआ अदरख देखकर नराजगी व्यक्त किया और रोगियों को गुणवत्ता के साथ साथ स्वच्छता का ख्याल रखने का निर्देश दिया।

वार्डों का निरीक्षण के दौरान रोगियों के परिजनों ने जीविका दीदु द्बारा मिले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाये।रोटी की क्वालिटी को परिजनों ने बेकार बताया।अन्य वार्डों का गहन निरीक्षण के बाद विधायक ने संबंधित अधिकारियों से सुधार करने की बात कही।वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को क्ई हिदायतें दी गई।विधायक ने कहा कि जीविका दीदी के माध्यम से मरीजों के बीच मुफ्त भोजन दिया जाना प्रशंसनीय है।किन्तु जिस तरह जिलाधिकारी ने इसका उद्धाटन करते हूए स्वयं भोजन किया था।
उसी प्रकार का भोजन मरीजों को भी उपलब्ध होना चाहिए।वहां आज का मीनू मांगे जाने पर सभी स्टाफ बगले झोकने लगे।जिससे अनियमितता का संकेत मिलता है।आवश्यक है प्रति दिन का भोजन मीनू सूचना पट पर चिपकाया जाय।मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता अनिल सिह,संजय मारूति, तौकीर शंहशाह, अमित कुमार तथा दिनेश कुमार अकेला सहित अन्य लोग मौजूद थे। फोटो संलग्न