Bihar News-मनचले युवकों ने भरपुरा समाधि स्थल में बनाए गए सीमेंटेड कुर्सी व अन्य समानों को तोड़कर किया क्षतिग्रस्त

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा समाधि स्थल में लोगों के बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सी को मनचले अज्ञात युवाओं ने तोड़कर झतिग्रस्त करते हुए फेंक दिया। मनचले बदमाशों ने दूसरी कुर्सी को भी तोड़ने का भी प्रयास किया जब नहीं टूटा तो आसपास में लगाए गए फूल पत्ती पेड़ों को उखार कर फेंक दिया और ईंट से सजाए गए स्थलों को भी तोड़ दिया । यह घटना जब ग्रामीणों ने सोमवार के सुबह भरपुरा समाधि स्थल पर पूजा अर्चना करने गया तो देखा कि सीमेंटेड कुर्सी टूटा और फेंका हुआ है।
इस घटना की जानकारी समिति सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोगों को मिलते ही समाधि स्थल पर पहुंचकर टूटे व बनाए गए पार्किंग स्थलों को देखकर दंग रह गया । इस घटना की जानकारी सोनपुर पुलिस को दी। जहां पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात किया वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सरकारी स्कूल में कुछ मनचले युवक ने भी दो बार स्कूल में रखे खाना बनाने वाले सामग्री एवं अन्य संपत्ति को चोरी कर लिया और कई सामान को कई बार क्षतिग्रस्त भी कर दिया है यहां तक की स्कूल बंद रहने के बाद सुनसान के फायदा उठाकर स्कूल में तास, जुआ सहित अनेक तरह के गलत कार्य करते हैं। समिति सदस्य प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने मनचले के खिलाफ आवेदन देने की बात करते हुए कहा कि समाधि स्थल में ईंट सोलिंग हुआ पार्किंग मनरेगा के तहत निर्माण कराया गया जिससे ग्रामीणों को सुबह -शाम टहलने एवं समाधि स्थल में शनिदेव व देवी स्थान सहित अन्य देवताओं को पूजा अर्चना करने ग्रामीण लोग आते हैं इसलिए मनरेगा के तहत निर्माण कराया गया था। साफ सफाई हो और बैठने के लिए चार कुर्सी बनाया गया था जिसमें दो कुर्सी क्षतिग्रस्त मनचले युवकों ने कर दिया ।