Breaking Newsबिहार

Bihar News-पातेपुर एम एस इटरनेशनल स्कूल में स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित 

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर ।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के स्कूल संचालकों का बैठक का हुआ आयोजन।विभिन्न हिस्सों से आए तीन दर्जनों से अधिक स्कूल के संचालकों एवम डायरेक्टरों ने लिया भाग । सामाजिक , शैक्षणिक एवम सरकारी स्तरों पर उत्पन्न समस्या से निजात पाने पर हुई परिचर्चा।

Bihar News-Meeting of school operators held in Patepur MS International School
मिली जानकारी अनुसार पातेपुर के एम एस इंटरनेशनल स्कूल में निजी स्कूल एसोसिएशन संचालकों के बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर। नई शिक्षा नीति के स्कूल संचालकों को हो रही परेशानियों पर चर्चा किया गया। बैठक में शामिल स्कूल संचालकों एवम निदेशकों ने सरकार के द्वारा ई शिक्षा कोष के साथ सरकार द्वारा विभिन्न हथकंडों से हो रही परेशानियों पर प्रकाश डाला । स्कूल संचालकों के हो रही परेशानियों को लेकर सरकार के साथ साझा करने का विचार किया गया।Bihar News-Meeting of school operators held in Patepur MS International School

इस अवसर पर पुनः असलम सिद्धिकी को पातेपुर पी.एस. ए.का अध्यक्ष, अमरजीत कुमार को सचिव एवम अरविंद यादव को सर्वसम्मति कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर दिनेश उपाध्याय, फयाज अहमद, चंदन कुमार सिंह धनेश्वर कुमार, कुंदन कुमार सिंह, रेखा देवी, रविन्द्र कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार झा, विकास कुमार राही धर्मेंद्र कुमार समेत दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद थें।इस अवसर पर बीआर बी विश्व विद्यालय यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य मनोज कुमार वत्स,एवम जिला सचिव अभिषेक कुमार एवम अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।उपस्थित गण्यमान को मुख्य अतिथि के रूप में आये गणमान्य लोगों को विद्यालय के निदेशक असलम सिद्दीकी द्वारा अंग वस्त्र देकर समानित किया गया.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स