Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर निगम के वार्ड 26 में लोकल बालू से हो रहे घटिया नाला निर्माण को ऑन स्पॉट पहुंचकर महापौर ने रोका

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम के वार्ड 26 अंतर्गत न्यू कॉलोनी के नाला निर्माण में लोकल सफेद बालू से हो रहे घटिया निर्माण की शिकायत मिलने पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया बुधवार को ऑन स्पॉट पहुंच गईं।Bihar News Mayor reached the spot and stopped the poor drain construction using local sand in Ward 26 of the Municipal Corporation.

नया टोला मुहल्ले में करीब पांच लाख की लागत निर्माणाधीन आरसीसी नाला निर्माण में सफेद लोकल बालू और घटिया मेटेरियल्स का उपयोग कर के प्राक्कलन से कम चौड़ा नाला निर्माण की शिकायत करने वाले बबलू कुमार, मोनू , राजू प्रसाद, बंटी कुमार, लाल साहब सिंह आदि ने मौके पर पहुंचीं महापौर को बताया कि इससे पूर्व उन लोगों ने नगर निगम कार्यालय जाकर जेई मनीष कुमार से इसकी शिकायत की थी। दो दिन पहले योजना स्थल पर पहुंच कर शिकायत को सही पाकर काम को रोक कर लोकल बालू आदि कार्य स्थल से हटाने का आदेश दिया था। लोगों ने यह भी बताया कि योजना के दबंग ठेकेदार ने जेई की निर्देश को दत्ता बताते हुए 70 से 80 फीट की लम्बाई में घटिया मेटेरियल्स से नाला निर्माण करा दिया गया है। लोकल बालू से हो रहे घटिया नाला निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आदेश देते हुए महापौर ने मुहल्लेवासियो का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करोड़ों की राशि से स्वीकृत योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड में अमानक या खराब निर्माण होने पर आम जनता से नजर रखने की बहुत जरूरत है।Bihar News Mayor reached the spot and stopped the poor drain construction using local sand in Ward 26 of the Municipal Corporation.

श्रीमती सिकारिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार की विकास योजनाओं खर्च हो रही कोई भी राशि आम जनता की है। इस लिए इस पर लाभुक जनता नजर रखे मैं कोई भी शिकायत मिलने पर वे जरूर पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: