Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा निरूपण के अवसर पर पूरे देश में मनी दिवाली

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा निरूपण होने के बाद पूरे देश में राम भक्त सनातनियों ने घर-घर दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाएं ।Bihar News Mani Diwali across the country on the occasion of consecration of life in Ayodhya

इस मौके पर बेतिया में भी दीपक एवं बत्ती से पूरा शहर जगमग उठा और हर चौकचौराहहों पर बच्चे आतिशबाजी कर जय श्री राम का नारा लगाते रहे इस अवसर पर नगर के सभी मंदिरों को फूल माला एवं दीपक व लाइट से सजाया गया था तथा रंगोली भी बनाई गई थी। इसी क्रम में नगर के बुलाकी सिंह चौक स्थित जंगी महावीर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।

Bihar News Mani Diwali across the country on the occasion of consecration of life in Ayodhya

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स