Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा निरूपण के अवसर पर पूरे देश में मनी दिवाली

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा निरूपण होने के बाद पूरे देश में राम भक्त सनातनियों ने घर-घर दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाएं ।
इस मौके पर बेतिया में भी दीपक एवं बत्ती से पूरा शहर जगमग उठा और हर चौकचौराहहों पर बच्चे आतिशबाजी कर जय श्री राम का नारा लगाते रहे इस अवसर पर नगर के सभी मंदिरों को फूल माला एवं दीपक व लाइट से सजाया गया था तथा रंगोली भी बनाई गई थी। इसी क्रम में नगर के बुलाकी सिंह चौक स्थित जंगी महावीर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।