Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news आदमखोर बाघ ने मचा रखा है कोहराम 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बीटीआर क्षेत्र अंतर्गत आदमखोर बाघ ने पिछले करीब एक माह से कोहराम मचा रखा है। आदमखोर बाघ का तांडव जारी है जिसके कारण वन क्षेत्रों में रहने वाले थारू एवं आदिवासी लोगों में भारी आक्रोश है। जो कभी भी उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है।Bihar news आदमखोर बाघ ने मचा रखा है कोहराम 

2 दिनों के अंदर आदमखोर बाघ ने 2 लोगों को मार डाला है। अब तक लगभग आठ ग्रामीण आदमखोर बाघ का निवाला बन चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बीटीआर क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धना थाने के अररिया वन क्षेत्र में डुमरी ग्राम स्थित शौच करने जा रहे संजय महतो 35 वर्ष को आदमखोर बाघ ने हमला कर मार डाला। ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। बताते चलें कि गुरुवार की रात सिंगाही गांव स्थित घर में सो रहे एक 12 वर्षीय बच्ची को आदमखोर खींच कर ले गया और मार डाला।Bihar news आदमखोर बाघ ने मचा रखा है कोहराम 

विदित है कि जिला प्रशासन व वन विभाग के पहल पर हैदराबाद के प्रसिद्ध निशानेबाज और ट्रैकुलाईजर एक्सपर्ट नवाब शपथ अली खान के नेतृत्व में एक टीम लगभग पिछले 10 दिनों से भी ज्यादा से इस बाघ के पीछे लगे हुए हैं। वहीं लगभग 25 दिनों से वन विभाग व पटना की टीम भी प्रयास करते आ रही है परन्तु सभी अबतक नाकामयाब हुए हैं। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रधिया वन क्षेत्र के कार्यालय पर काफी हंगामा किए जाने की खबर है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स