Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News संभावित बाढ़/सुखाड़ को लेकर करें समुचित तैयारी : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ को लेकर कृषि विभाग अपनी सभी तैयारी ससमय कर लें ताकि विषम परिस्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को मिलने वाली सभी सुविधाएं उन्हें हर हाल में मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषकों को उर्वरक निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में आसानी से सुलभ हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। नियमित रूप से उर्वरक दुकानों/प्रतिष्ठानों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय। भौतिक सत्यापन के दौरान गड़बड़ी मिलने पर संबंधित उर्वरक दुकान के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि बीज वितरण में किसी भी सूरत में अनियमितता नहीं होनी चाहिए। कृषकों को ससमय बीज उपलब्ध हो, इस हेतु कृषि विभाग अपनी समुचित व्यवस्था करें। बीज वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।

जिला कृषि पदाधिकारी, प्रणव प्रवीण द्वारा बताया गया कि संभावित सुखाड़ को देखते हुए जिले से आकस्मिक फसल योजना अंतर्गत बीज का आकलन का मुख्यालय भेजा जा चुका है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पुनः आकस्मिक फसल योजना की समीक्षा स्वयं जिला कृषि पदाधिकारी करेंगे। उन्होंने नहरों में सिंचाई का जल निर्बाध रूप से बनाये रखने का निर्देश नहर प्रमंडल के अभियंताओं को दिया।

जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में खरीफ बीज वितरण, गरमा बीज, उर्वरक की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई मैपिंग कार्य की भी समीक्षा की गयी।Bihar News संभावित बाढ़/सुखाड़ को लेकर करें समुचित तैयारी : जिलाधिकारी

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स