Breaking Newsबिहार

Bihar News–नेपाली छावनी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव बनायें-जिलाधिकारी

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।

जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को नेपाली छावनी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवं उसका सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कराकर उसपर अग्रेतर करवाई करने का निर्देश दिया गया।

Bihar News--Make a proposal to develop Nepali Cantonment as a tourist destination-District Magistrate
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण नगर क्षेत्र में जल निकासी के लिए योजना बनाकर उसका स्थाई समाधान के लिए कार्य किया जाए। वर्तमान में डेंगू की रोकथाम के लिए साफ सफाई, छिड़काव एवं सभी वार्डों में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया।
बुडको द्वारा वर्तमान में कराए जा रहे एसटीपी कार्य के क्रम में क्षतिग्रस्त सड़क के रेस्टोरेशन के लिए वैशाली पथ प्रमंडल को सितंबर माह के अंत तक कार्य प्रारंभ करा देने का निर्देश दिया गया।

Bihar News--Make a proposal to develop Nepali Cantonment as a tourist destination-District Magistrate
जिलाधिकारी ने कहा कि रामाशीष चौक से त्रिमूर्ति चौक तक रोड के दोनों तरफ सघन वृक्षारोपण कराया जाए ताकि शहर का एक अलग लुक देखने को मिले और पैदल यात्रियों को भी सुविधा हो जाए।
इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ माननीय विधायक हाजीपुर श्री अवधेश कुमार सिंह,नगर परिषद हाजीपुर की सभापति श्रीमती संगीता कुमारी,जिलाधिकारी के ओएसडी मनोज कुमार, नगर परिषद हाजीपुर,महुआ, महनार एवं लालगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, सिविल सर्जन वैशाली, बुडको एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स