Bihar News: लोक जनशक्ति के कार्यकर्ताओं ने पशुपति कुमार पारस को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर-लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को जेड प्लस सुरक्षा की मांग की।राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्द प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस को फोन पर जान से मारने की धमकी एवं अभ्रद भाषा का प्रयोग किये जाने का लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने कड़ा विरोध जताया है।
उन्होंने कहा इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए काफी दुखद है।लोजपा के वरिष्ठ नेता अजय मालाकार ने गृह मंत्री अमित शाह और सुवे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पशुपति कुमार पारस को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है।केन्द्रीय म़त्री पशुपति कुमार पारस लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।उन्हें पूरे देश मे मंत्रालय कार्य के साथ-साथ पार्टी संगठन को भी मजबूत करने के लिए भ्रमण करना पड़ता है
ऐसे मे उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार दोनो की है।उन्होंने कहा केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को लोकप्रियता एवं जनता का अपार जनसमर्थन से विपक्षी बौखला कर नया-नया षड्यंत्र रच रहा है।जिसे बिहार की जनता और लोजपा दलित सेना के कार्यकर्ता आने वाला समय मे मुँहतोड़ जबाब देगी। फोटो संलग्न