Breaking Newsबिहार

Bihar News-महोत्सव में स्थानीय कलाकार बिखरेंगे अपने कला का जलवा 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

हाजीपुर, 27 फरवरी।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कल 28 फरवरी, 2025 को हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड स्थित कुशवाहा आश्रम में संध्या 3:00 बजे से किया गया है ।

Bihar News-Local artists will showcase their art in the festival
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा
करेंगे।इस अवसर पर सभी संस्कृतिकर्मियों, कलाप्रेमियों एवं जनमानस से अनुरोध है कि इस महोत्सव में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लें।इसके अंतर्गत गायन ,वादन एवं नृत्य के विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति होनी है । जिसके अंतर्गत शास्त्रीय गायन ,वादन ,नृत्य, सुगम संगीत में भजन, गीत तथा हस्तकला ,चित्रकला ,मूर्तिकला ,टेराकोटा एवं अन्य हस्तकला की प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा पहली बार बसंत पंचमी महोत्सव को विभाग के वार्षिक कैलेंडर में इस आशय से जोड़ा गया है कि कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन का मौका मिल सके और हमारे जो जनमानस हैं, उन्हें सांस्कृतिक, धार्मिक, पौराणिक और सामाजिक महत्व से ओत प्रोत मेले/महोत्सव के सांस्कृतिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण / ऋतु परिवर्तन से अवगत हो सके।Bihar News-Local artists will showcase their art in the festival

इस महोत्सव में जिले के प्रतिभावान स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स