Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News-  बिहार में सरकारी संरक्षण में शराब माफियाओं का चल रहा है तांडव- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बदलो बिहार न्याय यात्रा के जरिये बिहार में बदलाव की अपील कर रहे हैं. घोघा लोहियरिया, तिरहुतिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारी पदयात्रा को आम लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे साफ़ जाहिर है कि बिहार डबल बुलडोजर वाली सरकार की विदाई के लिए लोग तैयार है. उन्होंने सिवान में जहरीली शराब से हुई मौत पर आक्रोश जाहिर किया. कहा कि नीतीश सरकार शराब तस्करों पर नियंत्रण करने में असफल रही है. बार – बार ऐसी घटनाएं हुई हैं लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं रुका. बिना राजनीतिक सरंक्षण के शराब माफिया नहीं चल रहे. बिहार में सरकारी संरक्षण में शराब माफियाओं का तांडव चल रहा है ।

Bihar News- Liquor mafias are running amok in Bihar under government protection- Virendra Prasad Gupta
आगे कहा कि नितीश- मोदी की सरकार में दलितों महिलाओं के ऊपर जुल्म की बाढ़ आ गई हैं, सिवान में मोछ रखने के जुल्म में पासवान जाति के शिक्षक हत्या कर दिया गया है, गया और नवादा में तो जहां जितन माझी है वहां रोज दलितों के ऊपर हमले हो रहें हैं और माझी जी चुप है। लोहार – ततवा जाति के आरक्षण को खत्म किया गया फिर जाति गणना के बाद पिछडों दलितों के बढाया गया आरक्षण को कोर्ट के सहारे खत्म नितीश मोदी सरकार कर रहीं हैं।
किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि सबसे पहले जिस जमीन पर लोग बसे हुए हैं उस जमीन का कागज दिया जाए. मगर सरकार बिहार के गरीबों को उजाड़ने में लगी है. इसे बिहार अब बर्दाश्त नहीं करेगा।

Bihar News- Liquor mafias are running amok in Bihar under government protection- Virendra Prasad Gupta
चनपटिया भाकपा माले सचिव संजय यादव और केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह ऐपवा नेत्री सरोज चौबे ने संबोधित करते स्मार्ट मीटर पर रोक सहित कई मसलों को उठाया. आगे कहा कि बुलडोजर राज को बदल देना है. बिहार में न्याय का राज चाहिए. दलितों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स