Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जे.एन.यू.की आइसा की जीत मोदी शाह को नक्सलबाड़ी का भूत और सतायेगा: सुनील कुमार राव

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया पश्चिम चंपारण।

जे एन यू छात्र संघ चुनाव में भाकपा-माले से संबद्ध छात्र संगठन आइसा के महत्वपूर्ण अधिकांश पदों पर जीत हासिल करने पर भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा फासीवाद के इस ख़तरनाक दौर में भी मोदी सरकार और विधार्थी परिषद ने सत्ता ,संघ ,एडमिनिस्ट्रेशन, मीडिया ,और अंबानी अड़ानी के पैसे का भरपूर उपयोग कर युनाइटेड लेफ्ट के उम्मीदवारों को हराने का भरपूर प्रयास किया किंतु संघर्षशील जेएनयू के छात्र-छात्राओं को क्रांतिकारी अभिनंदन, जिनका संघर्ष और जीत देश के लोकतांत्रिक आंदोलन को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान किया है।Bihar News JNU's AISA's victory will haunt Modi Shah even more with the ghost of Naxalbari: Sunil Kumar Rao

यह जीत इसलिए भी विशेष महत्व रखती है क्योंकि इस बार वामपंथी-धर्मनिरपेक्ष संगठन अलग-अलग चुनाव लड़ने पर भी जेएनयू के छात्र-छात्राओं ने फासीवादी हमलों के इस दौर में अपने परखे हुए संघर्षशील मंच AISA पर भरोसा जताया। मोदी निज़ाम द्वारा वामपंथी छात्र संगठनों को आतंकवाद से जोड़ने, टुकड़े टुकड़े गैंग कहकर बदनाम करने के बावजूद देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के छात्रों के भरोसा को सलाम है। चार महत्वपूर्ण पैनलों में से दो महत्वपूर्ण पद बिहार से आने वाले छात्रों ने जीता है।

Bihar News JNU's AISA's victory will haunt Modi Shah even more with the ghost of Naxalbari: Sunil Kumar Rao

अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी और महासचिव मोन्टेहा फातिमा विजयी हुए हैं।यह बिहार विधान सभा चुनाव के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा अब JNU फिर RSS के ऑखों का किरकिरी बनेगा। अब भी तुम्हें AISA को नहीं हरा पाने का कसक रहेगा। JNU ने बता दिया कि नक्सलबाड़ी नहीं मरा है और नहीं मरेगा। मोदी और शाह के सपनों में हमेशा नक्सलबाड़ी का भुत सताता रहेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स