Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारियों ने सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा की

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर आज समाहरणालय सभा कक्ष में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा किया गया।

Bihar News- Jithla Election Officer cum District Officers reviewed the sector officers
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों से क्षेत्र भ्रमण के आधार पर फीडबैक लिया। उन्होंने क्षेत्र में और क्या बेहतर उपाय किए जा सकते हैं , इस संबंध में सुझाव भी मांगे। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को. अगर वे यहां के वोटर हैं तो, सपरिवार वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कल सभी सेक्टर पदाधिकारी कम से कम दो प्रखंडों में एआरओ, इआरओ,
बीएलओ तथा चार-पांच कर्मी के साथ बैठक करेंगे और एक कार्य योजना बनाएंगे तथा तदनुसार आगे कार्य करेंगे। हर सेक्टर के लिए कार्य तालिका बनाकर कार्य करें । मतदाता पर्ची वितरण का कार्य पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में 8 मई तक, हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 15 मई तक तथा वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 20 मई तक निश्चित रूप से हो जाना चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर 15 X 15 का एक टेंट, आकर्षक साज सज्जा के साथ, जिसमें 20-20 लीटर के 2 जार पेयजल रखवाना सुनिश्चित करें।

Bihar News- Jithla Election Officer cum District Officers reviewed the sector officers
वीटीआर बढ़ाने हेतु जीविका दीदी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चौकीदार, टोला सेवक, तालिमी मरकज, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, आशा दीदी, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तथा अन्य कर्मियों की टोली बनाकर उनको जिम्मेदारी दी जाए। जिस टोली का कार्य सर्वोत्तम होगा, उस टोली का नाम चुनाव आयोग द्वारा 3000, 2000 एवं ₹1000 के तीन नगद पुरस्कारों हेतु अनुशंसित किया जाएगा। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
10 टोलियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹500 का इनाम भी दिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालक, ट्रांसपोर्ट संचालक, चेंबर ऑफ कॉमर्स इत्यादि को आदेश दें कि वे मतदान के दिन अपने अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मियों को सवैतनिक अवकाश दें, ताकि वे मतदान कर सके।

Bihar News- Jithla Election Officer cum District Officers reviewed the sector officers
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा),अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स