Bihar News प्रदूषित जल से होने वाले फसल क्षति पर रोक लगाना बेहद जरूरी : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में चीनी मिलों से उत्सर्जित प्रदूषित जल से होने वाले फसल क्षति को रोकने हेतु बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में पश्चिम चम्पारण जिले के चीनी मिलों के प्रबंधक/प्रतिनिधि आदि सम्मिलित हुए।
जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रबंधकों को से कहा कि प्रदूषित जल से होने वाले फसल क्षति पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। इस हेतु विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में समुचित कदम उठायें ताकि फसल क्षति को रोका जा सके।
उन्होंने प्रबंधकों को निर्देश दिया कि गन्ना मूल्य वृद्धि के अनुरूप किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही गन्ना कृषकों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की भी समुचित कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने प्रबंधकों से कहा कि गन्ना किसानों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कदम लगातार उठाये जा रहे हैं। किसानों के हितों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ऐसे योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ गन्ना कृषकों को सुगमतापूर्वक मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों से अपील की है कि गन्ना का सीजन समाप्त होने के कगार पर है। चीनी मिलों का पेराई सत्र भी काफी नजदीक है। गन्ना किसान शेष बचे हुए गन्ने को जल्द से जल्द पेराई करा लें।
इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, ईंख पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।