Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अपनी शरीर के बदसूरत और बेडौल होने से बचाव के लिए सबको फाइलेरिया की दवा लेना अनिवार्य:गरिममा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलाभर में शनिवार को विशेष तौर पर चिन्हित बूथों पर लोगों को फाइलेरिया रोधी गोली खिलायी गई। नगर निगम कार्यालय परिसर में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के नाम से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा की गई।

अभियान का विधिवत उद्घाटन के बाद नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मियों ने भी फाइलेरिया रोधी की दवा महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा स्वयं खिलाई गई। फाइलेरिया बिमारी फाइलेरिया संक्रमण मच्छरों के काटने से फैलती है। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हाथी पाव के नाम से चर्चित फाइलेरिया की बीमारी हमारे समाज के लिए एक बड़ी समस्या रही है। यह रोग मच्छर के काटने से होता है, जो फ्युलेक्स एवं मैनसोनाइडिस प्रजाति के होते हैं। बदसूरत और बेडौल शरीर होने बचाव के लिए सबको फाइलेरिया की दवा अवश्य लेनी चाहिए। इसकी दवा दो से 60 साल तक की उम्र के लोगों को साल में केवल एक बार खा लेने से इसका खतरा टल जाता है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम राजू सिंह ने बताया जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लाखों घरों में लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी.उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को बूथों पर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी और छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाने का काम स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी सेविका द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ने यह भी बताया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाती है।Bihar News It is mandatory for everyone to take filariasis medicine to prevent their body from becoming ugly and shapeless: Garima

फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद यदि उल्टी, दस्त या हल्का बुखार हो तो चिंता की कोई बात नहीं है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के पीएल अभिनव कुमार, समन्यक धर्मेंद्र यादव, श्याम सुंदर और विपिन कुमार एवं नगर निगम के सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, जुलम साह, तबरेज आलम इत्यादि की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स