Bihar News खबर बगहा से है जहां बंदरों का बढ़ा आतंक,एक बंदर ने पुलिस वाले को भी नहीं बक्सा ,बनाया एस आई को निशाना

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
दरअसल बगहा पुलिस जिले के चौतरवा में इन दिनों बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है।वही ज्यादा संख्या में आये बंदर दुकानदारों और राहगीरों को अक्सर अपना निशाना बनाते हुए उन्हें काट कर जख्मी कर दे रहे हैं। किंतु इसी बीच गुरुवार को बंदरों की एक टोली ने चौतरवा थाना परिसर में घुसकर काफी आतंक मचाया और पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। जहां परिसर में बैठे थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदधिकारियो पर अचानक हमला बोलते हुए एक बंदर ने एस आई मुकेश कुमार सिंह को काटकर जख्मी कर दिया है।
गनीमत रही कि मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष संजीत कुमार, एस आई, संजय पासवान,सन्तोष कुमार तथा जय शंकर कुमार बाल बाल बच निकले।वही बाकी पुलिस कर्मियों के हल्ला मचाने के बाद बंदर भाग निकला।इधर बंदर के हमले में जख्मी एस आई मुकेश कुमार सिंह का पतिलार ए पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया है।बता दें कि चौतरवा में बंदरों की बढ़ती संख्या और उनके आतंक से स्थानीय लोगों के साथ साथ दुकानदारों की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई है, जबकि बंदरों के लगातार हमले की सूचना वन विभाग को भी दी जा चुकी है किंतु वन विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं,नतीजतन बंदरों के हमले से लोगों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है।