Breaking Newsबिहार

Bihar News-इंटर की परीक्षा आज से शुरू, परीक्षा अवधि तक 500 गज धारा 144 रहेगी लागू

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।
शीतलहर को लेकर परीक्षार्थियों को जूता मौज पहनकर परिक्षा देने की मिली छूट ।

सोनपुर ।आज से इंटरमीडिएट के परीक्षा शुरू हो गयी । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। इस वर्ष इंटर के परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर परीक्षा दे सकते हैं। बोर्ड का कहना है कि ठंड को देखते हुए इस बार अनुमति प्रदान की गई है।Bihar News-Inter examination starts from today, 500 yards section 144 will remain in force till the examination period.

इंटरमीडिएट की परीक्षा 01 से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वीक्षक व केंद्र पर मौजूद पदाधिकारी परीक्षार्थियों को जूते-मोजे खुलवाकर चीट-पुर्जा नहीं होने का सुनिश्चित करेंगे।परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे 12.45 और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे 5.15 तक परीक्षा होगी । सभी परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश लेना है, विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने बुधवार को बताया कि सोनपुर में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमे पीआर कॉलेज ,रामसुंदर दास महिला कॉलेज, शिशु संध, गर्ल्स हाई स्कूल , एसपीएस सेमनरी स्कूल ,शिव दुलारी हाई स्कूल है । 6 परीक्षा केंद्र में कुल 4026 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी।परीक्षा केंद्र पर विज्ञान संकाय में 2706, कला संख्या में 1308 एवं वाणिज्य संख्या में 12 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगी।छह परीक्षा केंद्र के 500 गज के परिधि में लाठी, डांटे ,कारतूस, तलवार ,विस्फोटक सामग्री लेकर चलना व एकत्रित होना दंडनीय अपराध है । परीक्षा केंद्र के आसपास परीक्षा अबधि तक फोटो स्टेट के दुकान ,कोचिंग सेंटर बंद रहेगी। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहने से इन परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे।Bihar News-Inter examination starts from today, 500 yards section 144 will remain in force till the examination period.

परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल हफोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना। प्रयोग करना वर्जित किया गया है। बाट्स अप ग्रुप से परीक्षा की मॉनिटरिंग होगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन फोटो से उसे पहचान कर और रौल शोट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने को औपबंधिक अनुमति दी जायेगी। ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराए जाने से पूर्व उसका भौतिक (चेहरे का) व निर्देशित वैध प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर लिया जाना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स