Breaking Newsबिहार

Bihar News-मतदान तिथि को ईंट भट्टो को बंद रखने का निर्देश

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
ज़िला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के वी टी आर 70 प्रतिशत से अधिक करने एंव ईंट भट्टे पर कार्यरत श्रमिकों को मतदान करने को प्रेरित करने हेतु मंगलवार को ज़िला खनिज विकास पदाधिकारी के द्वारा वैशाली ईंट निर्माता संघ के प्रतिनिधि एंव ईंट भट्टा संचालको के साथ बैठक की गई।

Bihar News-Instructions to keep brick kilns closed on voting day
जिले के सभी ईंट भट्टा संचालको को मतदान तिथि को भट्टा बंद रखने का निर्देश दिया गया हैl साथ ही श्रमिकों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु वेतन के साथ मतदान के दिन छुट्टी देने का भी निर्देश दिया है।Bihar News-Instructions to keep brick kilns closed on voting day

मतदान का निर्धारित समय 7 बजे सुबह से लेकर 6 बजे शाम, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, मतदान हेतु सभी प्रकार के दस्तावेज, एंव मतदान प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई! सभी को अपना अमूल्य वोट का प्रयोग करने को कहा गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स